News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एसएसपी ने किया पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण कर जवानों को नियमित रूप से परेड कराने के निर्देश दिये। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा उपस्थित अधिकारियों को जवानो की नियमित रूप से परेड कराने के निर्देश दिये गये। परेड के उपरान्त पुलिस लाइन के भ्रमण के दौरान एसएसपी अजय सिंह द्वारा पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरुस्त रखने तथा नियमित रूप से आवासीय परिसर में फॉगिंग करवाने के निर्देश दिए गए, साथ ही पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्याे का जायजा लेते हुए उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। पुलिस लाइन परिसर में जवानों की बैरिकों, सीपीसी कैंटीन, आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण करते हुए वहाँ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, साथ ही जवानों से संवाद करते हुए किसी भी समस्या को सीधे उनके समक्ष रखते हुए उसके समयबद्ध निस्तारण के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Related posts

छात्रों और कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम मोदी की मन की बात

News Admin

खेल विश्वविद्यालय के लिए भूमि हस्तांतरण की कार्यवाही जल्द पूर्ण की जाएगीः खेल मंत्री

News Admin

उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा अवधारणा पर आधारित है बजटः भट्ट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment