News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

चार मंजिला दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर राख

रुद्रपुर। विधवानी मार्केट में स्थित नागपाल इंटर प्राईजेज में रविवार की सुबह अचानक आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने चार मंजिला दुकान के सभी फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। फायर विभाग और सिडकुल की आठ गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तब तक चार मंजिला दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था। आग दुकान के बेसमेंट में पहुंचने की भी आशंका है।फिलहाल टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को दूसरे मकानों की छत पर जाना पड़ा। मौके पर व्यापारियों की भारी भीड़ जमा है। ये दुकान सतीश नागपाल निवासी सिविल लाइन्स की है। इसमें इलेक्ट्रिक संबंधी समान बेचा और सप्लाई किया जाता था। आग से भारी नुकसान होने की संभावना है।

Related posts

मंत्री जोशी ने किया निर्माणाधीन सैन्य धाम का निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

उत्तरकाशी के मोरी तहसील में फटा बादल

News Admin

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत सराहनीय कार्य करने वाले अस्पतालों को सम्मानित किया 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment