News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

रोजगार योजना पोर्टल शीघ्र शुरू करवाये जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर प्रदेश में प्रधानमंत्री स्वतः रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वतः रोजगार योजना का पोर्टल शीघ्र शुरू करवाये जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा है कि विभागीय अधिकारियों की नाकामी के चलते प्रदेश का साइबर सिस्टम विगत एक माह से ठप्प पड़ा हुआ है। सरकारी साइबर सिस्टम फेल होने से प्रदेश मे आम आदमी से सम्बन्धित सभी कार्य ठप्प पड़े हुए हैं।
करन माहरा ने कहा कि जहां एक ओर हम 21वीं सदी के भारत के रूप में विश्व गुरू बनने और विश्व मे सरकार के डंका बजने की बात करते है वहीं एक माह बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार प्रदेश के साइबर सिस्टम को दुरूस्त नहीं करा पाई है तथा यह भी पता नहीं लगा पाई है कि आखिर किसकी खामियों के चलते प्रदेश का साइबर सिस्टम फेल हुआ है। आज थाने में एफआइआर लिखने से लेकर राशन बांटने तक तथा सरकारी अस्पताल में पर्ची काटने से लेकर स्कूल की फीस जमा करने तक का कार्य ऑन लाईन हो रहा है ऐसे में प्रदेश का साइबर सिस्टम खराब होने से सभी व्यवस्थायें ठप्प हो गई हैं जिसका खामियाजा प्रदेश की आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
प्रदेश  कांग्रेस  अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बेरोजगारों की लाईन दिन प्रतिदिन लम्बी होती जा रही है ऐसे में प्रधानमंत्री स्वतः रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री स्वतः रोजगार योजना का पोर्टल शुरू नहीं हो पाया है। इन योजनाओं के तहत जिन बेरोजगार युवाओं ने स्वरोजगार के दृष्टिगत लोन के लिए आवेदन किया है उनके आवेदन अधर में अटके हुए हैं जिससे हजारों युवाओं के हित प्रभावित हो रहे हैं। जहां एक ओर सभी सरकारी व्यवस्थायें आज साइबर सिस्टम पर निर्भर हो चुकी हैं, वहीं विशेषज्ञों की कमी और अधिकारियों की नाकामी के चलते राज्य सरकार का साइबर सिस्टम इतना कमजोर हो गया है कि उसे कोई भी नुकसान पहुंचा सकता है। अधिकारियों की नाकामी के चलते साइबर सिस्टम फेल होने से देशभर में राज्य सरकार की प्रतिष्ठा और छबि खराब हो रही है। करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आम जनता को राहत देने के लिए प्रदेश मे साइबर विशेषज्ञों की नियुक्ति सुनिश्चित करवाते हुए प्रदेश का साइबर सिस्टम शीघ्र दुरूस्त किये जाने एवं प्रधानमंत्री स्वतः रोजगार योजना व मुख्यमंत्री स्वतः रोजगार योजना का पोर्टल शुरू करवाने की मांग की है।

Related posts

मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक मनीष थापा को श्रद्धांजलि अर्पित की

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ, पंचकेदार मन्दिर समूहों के संरक्षण हेतु “पंचकेदार सीक्रेट लैण्ड स्कैप समिति” का होगा गठन: महाराज

Anup Dhoundiyal

KIIT ने SDG ”REDUCING INEQUALITUES” में विश्व स्तर पर 8 वां स्थान हासिल किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment