News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

छात्रों को एक्सपर्ट काउंसलिंग के माध्यम से मिली कैरियर संबंधी जानकारी

देहरादून। कैरियर बडी क्लब (सीबीसी) ने, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल (जीएनएमपीएस) के सहयोग से, आज कैरियर टाउन 2024 का सफलतापूर्वक आयोजन किया, जिसमें 500 से अधिक छात्र लाभान्वित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत कैरियर एप्टीट्यूड टेस्ट (कैट) से हुई, जिसके बाद सीबीसी एक्सपर्ट्स के नेतृत्व में व्यक्तिगत कैरियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से छात्रों को अपने भविष्य के कैरियर पथों के बारे में जानने और योजना बनाने में मदद मिल सके। उद्योग जगत के प्रतिष्ठित लीडर्स की भागीदारी वाली एक इंटरैक्टिव पैनल चर्चा ने छात्रों को विभिन्न कैरियर विकल्पों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की। विशिष्ट अतिथियों में लाइफसेल इंटरनेशनल लिमिटेड की संजम कौर बाली, आवाज और उच्चारण प्रशिक्षक डॉ. साक्षी गुप्ता, हीलिंग ऊर्जा की सीईओ डॉ. हरलीन कौर, सोशल बेगम की संस्थापक सैवी कुकरेजा, सन फार्मास्युटिकल की डॉ. नीना सबलोक, प्लान योर मेमोरीज की सीईओ अनुकृति बत्रा अरोड़ा और कैरियर बडी क्लब के सीईओ सैठजीत अरोड़ा शामिल रहे।

Related posts

Lok Sabha Election : करीबियों के काम नहीं आई कोश्यारी की कुर्बानी

News Admin

पांचों लोकसभा सीटों के व्यय पर्यवेक्षक उत्तराखंड पहुंचे

Anup Dhoundiyal

12 दावेदारों के अरमानों पर फिरा पानी, लैंसडोन में अनुकृति गुसांई, पढ़िये पूरी खबर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment