News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

लापता किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से बरामद

हरिद्वार। दो दिनों से लापता किशोर का शव गन्ने के खेत से बरामद होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पड़ताल में जुट गयी है। किशोर के लापता होने परिजनो द्वारा उसके अपहरण की आशंका जताई गयी थी।
जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार को कलियर निवासी 13 वर्षीय किशोर उवैस दोपहर के समय बकरी चराने के लिए भट्ठे के पास गया था। इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी के बाद अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था। बताया जा रहा है कि किशोर के गले पर रस्सी बंधी हुई हैं। वहीं इस बात का पता तब चला जब आज ग्रामीण अपने गन्ने के खेत में पानी लगा रहा था इस दौरान ग्रामीण को खेत में शव पड़ा हुआ मिला तो ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। किशोर के शव की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा काटा,वही किशोर के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं किशोर के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए कई सवाल उठाये हैं।

Related posts

सीएम ने किया पीएम की वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग, कहा-कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की समुचित देखभाल हो

Anup Dhoundiyal

1094 कनिष्ठ अभियन्ताओं को प्रदान किये गये नियुक्ति पत्र

Anup Dhoundiyal

सीएम ने स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 66 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक का लोकार्पण किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment