News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अमर शहीद रविंद्र रावत को कांग्रेस प्रवक्ता थापर ने दी श्रद्धांजलि

देहरादून। नगर निगम के रायपुर विधानसभा अंतर्गत वार्ड – 56 क्षेत्र के नेहरू कालोनी में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीद स्वर्गीय रविन्द्र सिंह रावत ‘पोलू भाई’ की जयन्ती पर नमन किया। नेहरू कालोनी में कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी के प्रयास से शहीद पोलू स्मारक का निर्माण किया गया और अब हर वर्ष शहीद पोलू की जयंती के कार्यक्रम मनाया जाता है।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने अमर शहीद पोलू को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की यह उत्तराखंड राज्य 42 शहादतों और असंख्य मातृशक्ति, बुजुर्गों, युवाओं के संघर्षों की देन है। पहले हमने राज्य बनाने के लिये संघर्ष किया, अब हम राज्य बचाने का संघर्ष कर रहे हैं। पोलू भाई के स्मारक को बनाने व उनकी जयन्ती को हर वर्ष मानने के लिए क्षेत्रीय कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी को साधुवाद।
कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस पार्षद अमित भंडारी ने बताया कि अमर शहीद को श्रद्धांजलि देकर क्षेत्रवासी अमर शहीद रविंद्र सिंह रावत ‘पोलू भाई’ को पुष्प अर्पित कर नमन करतें है और तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता है। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर, संयोजक पार्षद अमित भंडारी, संजय बहादुर सिंह, पुष्पा रतूड़ी,  हृषिता भंडारी, धनेश्वरी नौटियाल, गीता रावत, नीलम जुनेजा, शशि पंवार, सुरजीत शर्मा, प्रदीप जोशी, महेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र पोखरियाल, बब्बन सती, रिपु दमन सिंह, नवीन रमोला, विजयपाल रावत आदि ने भाग लिया।

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायतों को 238.38 करोड़ की धनराशि का सीएम ने किया डिजिटल हस्तान्तरण

Anup Dhoundiyal

भाजपा सरकार के दो साल जनता का बुरा हालः नवीन जोशी

Anup Dhoundiyal

पांच साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार, घर से दो किमी दूर मिला शव

News Admin

Leave a Comment