News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कांग्रेस पर तीर्थयात्रियों के आंकड़ों को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया

कांग्रेस पर तीर्थयात्रियों के आंकड़ों को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगायादेहरादून। कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने केदारघाटी के विकास पर, केंद्र व राज्य की तरह विधानसभा में भी कमल खिलने का दावा किया है। वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कांग्रेस पर तीर्थयात्रियों के आंकड़ों को लेकर एक बार फिर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। साथ ही कहा, 56 दिन कम यात्रा के बावजूद रिकॉर्ड 16.5 लाख भक्तों का पहुंचना उन्हें हजम नही हो रहा है।
पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने पहुंचे कैबिनेट मंत्री श्री रावत ने कहा, केदारघाटी में चारों और दिख रहे विकास कार्य को लेकर जनता में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त उत्साह है। साल दर साल, शानदार प्रबन्धन से सफल और सुरक्षित यात्रा ने स्थानीय कारोबारियों और युवाओं को आर्थिक दृष्टि से लगातार मजबूत करने का काम किया है। जनता, झूठ, भ्रम एवं अफवाह फैलाने की नकारात्मक राजनीति करने वाली कांग्रेस को अच्छी तरह पहचान चुकी है। इसलिए वह केदारघाटी को विकास की नीति पर आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य की तरह, विधानसभा में भी भाजपा उम्मीदवार को पहुंचाने का मन बनाए हुए है। वहीं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री चौहान ने कांग्रेस पर हमला करते हुए, तीर्थयात्रियों की संख्या को लेकर फिर से झूठ फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, सच्चाई यह है कि वर्तमान सीजन विगत वर्ष के मुकाबले 56 दिन कम रही है। मुहूर्त अनुशार, धामों के कपाट देर से खुले और जल्दी बंद हुए, वहीं केदारधाम समेत अन्य धामों में भी आपदा ने यात्रा प्रभावित की। बावजूद इसके रिकॉर्ड 16.5 लाख तीर्थयात्री पहुंचे, जो अब तक का सर्वाधिक प्रतिदिन औसत है। लेकिन कांग्रेस नेताओं को शानदार, सफल और सुरक्षित यात्रा से लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान हजम नही हो रही है। तभी राजनैतिक लाभ के लिए अपनी झूठ, भ्रम और अफवाह की रणनीति को वह उपचुनाव में भी आगे बढ़ा रही है और यात्रियों की संख्या को लेकर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। लिहाजा केदारनाथ की जनता उन्हें चुनाव में अवश्य सबक सिखाने जा रही है।

Related posts

उत्तराखंड के नौ जिलों में दी जा सकती है लाॅकडाउन में कुछ छूट

Anup Dhoundiyal

सूबे की 1424 ग्राम पंचायतें हुई टीबी मुक्तः डॉ. रावत

Anup Dhoundiyal

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आमजन की शिकायतों को सुना, अधिकारियों को दिये निस्तारण के निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment