News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

केदारनाथ सीट पर जीत को सीएम धामी ने राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ उपचुनाव की जीत पर खुशी जताई। दरअसल सीएम धामी खुद प्रचार की कमान अपने हाथ में लेकर केदारनाथ चुनाव में जुटे थे। सीएम ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली जीत को जनता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने केदारनाथ धाम का जो नव निर्माण और विकास किया ये उसकी जीत है। सीएम ने इसे विकास, राष्ट्रवाद और सनातन की जीत बताया। सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रम और क्षेत्रवाद और जातिवाद फैलाने का कार्य किया। लेकिन जनता ने उनके एजेंडे को नकार दिया। सीएम धामी ने कहा कि हम अंतिम छोर तक मौजूद व्यक्ति तक विकास कार्य पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मातृशक्ति को जीत का धन्यवाद किया। सीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग अयोध्या, बदरीनाथ को लेकर व्यंग्य करते थे, जनता ने उनको करारा तमाचा मारा है। सीएम धामी ने इस मौके पर महाराष्ट्र में एनडीए गठबंधन को मिली जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी।
केदारनाथ उपचुनाव में महत्वपूर्ण फैक्टर के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार जो काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लिए जो काम किए हैं, वो जीत एक बड़ा फैक्टर रहा है। प्रधानमंत्री के बनने के बाद उत्तराखंड राज्य में 2 लाख करोड़ की योजनाएं आई हैं। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन का काम चल रहा है। चारधाम ऑल वेदर रोड बन रही है। केदारनाथ धाम दिव्य और भव्य केदार बन रहा है। प्रदेश में हवाई सेवाओं का विस्तार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर जोर, सड़कों का नवनिर्माण समेत प्रदेश में जो तमाम ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, उसी का नतीजा रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में जिस तरह से कम कर रहे हैं, जनता ने उसी को प्राथमिकता दी है।

Related posts

हवाला ऑपरेटर गुजरात से गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा

Anup Dhoundiyal

‘‘वरली आर्ट पर कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला’’ का आयोजन

Anup Dhoundiyal

आईएएस, आईपीएस एवं आईएफएस अधिकारियों ने सीएम को दी दीपावली की बधाई

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment