उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

परिवहन विभाग ने 50 से ज्यादा डग्गामार वाहनों को किया सीज

हल्द्वानी। नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में बुधवार को परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। परिवहन विभाग की 19 टीमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर उतरी और अवैध व डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान परिवहन विभाग ने 50 वाहनों को सीज किया।
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन नियमों के उल्लंघन, नो पार्किंग जोन, सड़क किनारे गलत तरीके के खड़े वाहनों और अवैध रूप से चल रहे सवारी वाहनों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई। 19 टीमों को अलग-अलग इलाकों में भेजा गया था।
संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी के मुताबिक 19 टीमों ने 50 से अधिक वाहनों को सीज किया। सीज किए गए सभी वाहनों को आरटीओ कार्यालय लाया गया है, जहां अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। संभागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी संदीप सैनी ने साफ किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
परिवहन विभाग की एनफोर्समेंट की टीम आगे अभी कार्रवाई जारी रखेगी। परिवहन विभाग की इस कार्रवाई को कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारियों के सामने उनकी एक भी नहीं चली। बता दें कि अल्मोड़ा बस हादसे के बाद डग्गामार वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती कर रखी है। इस बस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी।

Related posts

नारी शक्ति को मनमोहन ढंग से प्रदर्शित किया केन्द्रीय विद्यालय अपर कैम्प ने

News Admin

देहरादून में नामी खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी

Anup Dhoundiyal

बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment