Bitcoin News Corrupt Windows Registry News Update आध्यात्मिक उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

दूल्हा दुल्हन को शगुन में वृक्षमित्र व किरन सोनी ने भेंट किया पौधा

देहरादून। हरिद्वार रोड जोगीवाला माँ भगवती फार्म में सुषमा शर्मा व डॉ वी0 डी0 शर्मा के पुत्र रजत शर्मा के विवाह समारोह में अपने हरी पोशाक व तुलसी के पौधे के साथ पहुंचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने नवदाम्पत्य जोड़े रजत शर्मा व बबीता को शगुन में तुलसी का पौधा उपहार में भेंट कर पौधे के हरियाली जैसे जीवन में खुशियां आये, पौधे जैसा फले फुले व जीवन महके, पौधे जैसे छाव समाज को मिले ऐसा आशीर्वाद दिया।
डॉ सोनी ने कहा मेरे द्वारा उपहार में दिया पौधे को शादी की यादगार पल के रूप में धरती में उपहार स्वरूप रोपे ताकि वह पौधा समय समय पर विवाह के दिन की याद दिलाता रहेगा और समाज के लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा कहा हमारे ऐसे छोटे छोटे प्रयास पर्यावरणीय संतुलन बनाने में सहायक होंगे वही किरन सोनी ने अपील करते हुए कहा शादी जिंदगी का वह जोड़ा हैं जिसमे जीवन का सफर कब कटता पता ही नही चलता हैं। नवदम्पति को धरती पर एक पौधा लगाकर ऐसे शादी के पल को यादगार बनाना चाहिए। विवाह समारोह में सर्वश्री प0 रामेश्वर दत्त शर्मा, सुरेंद्र दत्त शर्मा, नरेन्द्र दत्त शर्मा, अंजू शर्मा, सुषमा शर्मा, सरस्वती देवी, अरुण कुमार उपाध्याय, एड. यशस्वी शर्मा, डॉ विभोर शर्मा, दिव्यांश पंडित, चंद्रकांत शर्मा, आदि थे।

Related posts

प्रेमनगर लूटकांड में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी,बिहार और झारखंड में तैयार की गई थी लूट कि योजना

Anup Dhoundiyal

दून अस्पताल से लाइलाज रेफर हुए व्यथित राजू का बर्न स्पेशलिस्ट हेल्पिंग हैंड्स के यहां हुआ सफल ऑपरेशन

Anup Dhoundiyal

भाजपा का समरसता महाभियान के अन्तर्गत सहभोज 13 अप्रैल को देहरादून में

News Admin

Leave a Comment