News Update आध्यात्मिक उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

करोड़ों की लागत से बने बस अड्डे को शो पीस नहीं बनने देगा मोर्चाः नेगी      

विकासनगर। विकासनगर-हरबर्टपुर में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गये बस अड्डे को शो पीस होने से बचाने के लिए मोर्चा टीम के साथ बस अड्डे का निरीक्षण करने पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बस अड्डे का एकाकीपन/ सूनापन देख इसे जनता का दुर्भाग्य करार दिया। नेगी ने मौके पर सचिव परिवहन बृजेश संत से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराया। श्री संत ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। नेगी ने कहा कि बस अड्डे से बसों का संचालन न होने की वजह से इसके बनाने का मकसद लगभग ख़त्म सा हो गया है यानी बस अड्डा यात्रियों के इंतजार में दम तोड़ रहा हैद्य नाम मात्र के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की 5-7 बसें अड्डे की परिक्रमा करने भर को आती हैं, जबकि सवारियां चौराहे से ही उठती हैं। नेगी ने कहा कि बस अड्डे पर सभी बसों का संचालन न होने से हरबर्टपुर चौराहे व आसपास लगने वाले जाम से भी जनता को निजात मिलेगी। आलम यह है कि आए दिन सुबह-शाम हरबर्टपुर में काफी देर तक जाम में लोग फंसे रहते हैं।    मोर्चा बस अड्डे से ही बसों का संचालन कराकर दम लेगा। मोर्चा टीम में-महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजय राम शर्मा, सलीम मुजीबुर्रहमान, एम.ए. सिद्दीकी, हाजी असद ,प्रवीण शर्मा पिन्नी,संजय गुप्ता, अनुज अग्रवाल, नानक सिंह, अशोक ओमेगा, प्रमोद शर्मा, भीम सिंह बिष्ट, बॉबी गुप्ता, अशोक कुमार, सलीम मिर्जा आदि मौजूद थे।

Related posts

27,139 मतदान कार्मिकों और पुलिसकर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा का अजीबोगरीब बयान

Anup Dhoundiyal

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री धामी से की भेंट

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment