News Update आध्यात्मिक उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

बर्फ से लकदक हुआ जौनसार बावर, चकराता-त्यूणी मोटर मार्ग 4 किमी तक बंद

विकासनगर। दून जिले के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी हुई है। जौनसार बावर के चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी से चकराता त्यूणी मोटर मार्ग बंद हो गया है। मार्ग बंद होने से ग्रामीणों की बड़ी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच विभाग मोटर मार्ग को खोलने में जुट गया है।
उत्तराखंड में सीजन की दूसरी बर्फबारी से जहां ऊंची पहाड़ियों ने चांदी जैसी चादर ओढ़ ली है, वहीं जौनसार बावर क्षेत्र में सैलानियों की आमद बढ़ने से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों और कृषि बागवानी से जुड़े किसानों को बर्फबारी किसी संजीवनी से कम नहीं लग रही है। चकराता क्षेत्र में हुई बर्फबारी से कुछ दुश्वारियां भी देखने को मिल रही हैं।
चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी से कोटी कनासर त्यूना तक करीब चार किलोमीटर बाधित हो गया है। मोटर मार्ग पर भारी बर्फ जम गई है। इस कारण से वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में मोटर मार्ग को खोलने के लिए एनएच विभाग द्वारा दो जेसीबी मशीनें और एक स्नो कटर तैनात किया गया है।
एनएच के एई जेएस रावत ने बताया कि चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर बर्फबारी से मार्ग बंद हो गया था। मोटर मार्ग से बर्फ को हटाने के लिए दो जेसीबी मशीन और एक स्नो कटर लगाया गया है। मार्ग से लगातार बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। बर्फ हालांकि काफी है लेकिन आज दोपहर तक मोटर मार्ग को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts

नरेंद्रनगर महाविद्यालय में हुआ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Anup Dhoundiyal

अन्य सभी हिमालयी राज्यों में सख़्त भू क़ानून तो उत्तराखण्ड में क्यूँ नही : डा. महेंद्र राणा

Anup Dhoundiyal

दून विश्वविद्यालय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 52 हजार 601 रु की धनराशि दी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment