Bitcoin News Corrupt Windows Registry News Update आध्यात्मिक उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भगवान शिव कथा में धूमधाम से मनाया गया पार्वती जन्मोत्सव

देहरादून। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से निरंजन फार्म, दून यूनिवर्सिटी रोड, देहरादून में आयोजित सात-दिवसीय भगवान शिव कथा के चतुर्थ दिवस माता पार्वती के जन्मोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथा का वाचन करते हुए डॉ. सर्वेश्वर ने बताया कि महाराज हिमवान व महारानी मैना ने आदिशक्ति जगदंबिका की 27 वर्षों तक आराधना कर उन्हें पुत्री स्वरूप में पाने का वरदान माँगा। माता सती, जो देह त्याग से पहले भगवान शिव से यह प्रार्थना करती हैं कि मैं अगले जन्म में आपकी ही सेविका बनकर जन्म लूँ। उसी प्रार्थना के फलस्वरूप माता सती, पार्वती के रूप में महाराज हिमवान के घर कन्या बन जन्म लेकर आई।
स्वामी जी ने बताया कि यह भारतीय संस्कृति का कितना अद्भुत पक्ष है, जहाँ पुत्री के जन्म के लिए 27-27 वर्षों तक की लम्बी व घोर तपस्याएँ की जाती थीं। लेकिन एक आज का भारत है जहाँ नारी की दशा इतनी शोचनीय व दयनीय है कि बेटी के जन्म लेते ही माता-पिता के माथे पर चिंता की रेखाएं खींची जाती हैं। आज हर दिन नारी शोषण, बलात्कार, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न की घटनाओं से समाचार पत्र अटे रहते हैं। चाहे वो दिल्ली का ‘निर्भया कांड’ हो या ‘कोलकता रेप कांड’, ये सब दर्शाते हैं कि आज का समाज कितना गिर गया है जो नारी को केवल मात्र भोग की वस्तु मानता है। यूँ तो हम हर साल नवरात्रों के समय नन्हीं कंजकों को माँ का रूप मान कर उनकी पूजा करते हैं, लेकिन सड़क पर चल रही बच्ची में हमें उसी माँ का शक्ति रूप क्यों नहीं नजर आता? आज हमें यह समझना ही होगा कि नारी भोग्या नहीं, शक्ति स्वरूपा है। वो अबला नहीं, सबला है। समापन पर महामंगल आरती का आयोजन हुआ जिसमें उपरोक्त अतिथियों के साथ-साथ यजमानों द्वारा भी भाग लिया गया। तत्पश्चात! प्रसाद का वितरण करते हुए चतुर्थ दिवस की भगवान शिव कथा को विराम दिया गया।

Related posts

डब्ल्यूआईसी इंडिया ने रोमांचक फाइनल के साथ रेंजर्स पूल चैंपियनशिप का किया समापन

Anup Dhoundiyal

एसजेवीएन को डन एंड ब्रैडस्ट्रीट-कॉरपोरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया देहारादून, आजखबर। एसजेवीएन को सर्वश्रेष्ठ उन्नतिपूर्ण निष्पादन-विद्युत की श्रेणी में प्रतिष्ठित डन एंड ब्रैडस्ट्रीट – कॉरपोरेट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार भारत की शीर्ष 500 कंपनियां 2021 नामक एक वर्चुअल सम्मेलन में प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. बिबेक देबरॉय, अध्यक्ष, प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम)और विशेष अतिथि डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ,मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने शोभा बढ़ाई। इस कार्यक्रम में भारतीय कॉरपोरेट जगत की अग्रणी कंपनियों के निष्पादन को दर्शाया गया। एसजेवीएन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने भारत, नेपाल और भूटान में परियोजनाओं के संचालन और निर्माण के साथ एसजेवीएन को एक विविध बहुराष्ट्रीय बिजली कंपनी में बदलने में सक्रिय एवं अग्रणी भूमिका निभाई है। शुरुआत में एक जलविद्युत कंपनी के रूप में सीमित एसजेवीएन ने शर्मा के युगांतकारी नेतृत्व में थर्मल पावर, पवन और सौर ऊर्जा उत्पादन और बिजली ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी प्रवेश कर लिया है। लगभग 10000 मेगावाट की 31 परियोजनाओं के प्रस्तावित मजबूत पोर्टफोलियो के साथ, एसजेवीएन ने स्वयं के लिए 2023 तक 5000 मेगावाट स्थापित क्षमता, 2030 तक 12000 मेगावाट और 2040 तक 25000 मेगावाट हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कार्यक्रम की मुख्य विषय ईएसजी व्यवस्था के लिए कॉरपोरेट इंडिया की तैयारी की नींव रखने के साथ विशेषता कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मुख्य भाषण और कॉर्पाेरेट पुरस्कार 2021 की प्रस्तुति रही। भारत की शीर्ष 500 कंपनियां 2021 का डिजिटल लॉन्च भी इस कार्यक्रम की विशेषता रही। डन एंड ब्रैडस्ट्रीट दो दशकों से अधिक समय से भारत की शीर्ष 500 कंपनियों की सूची तैयार कर रहा है, जो कॉर्पाेरेट भारत की शीर्ष कंपनियों और भारतीय अर्थव्यवस्था की संचालक शक्ति का प्रतिनिधित्व करती हैं। इन वर्षों में इस प्रकाशक ने सबसे विश्वसनीय और व्यापक संग्रह और भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट्स की सर्वाेत्तम रैंकिंग तैयार करने की प्रतिष्ठा पाई

Anup Dhoundiyal

‘बीज बम अभियान सप्ताह’ का सीएम ने किया शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment