Bitcoin News Corrupt Windows Registry News Update आध्यात्मिक उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

रुड़की में चोरों को भी पड़ गई मोल, नशे में चोरी करने गया चोर मौके पर ही सो गया

रुड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की में चोरी का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है। एक बंद पड़े मकान में दो चोर शराब पीकर चोरी करने घुसे। नशे की अधिकता के कारण एक चोर वहीं पर लुढ़क गया। उसका दूसरा साथी चोरी कर लाखों की ज्वेलरी और लाखों का कैश लेकर फरार हो गया। जब मकान मालिक घर पहुंचे तो एक चोर को नशे की हालत में वहां पड़े पकड़ लिया। इसके बाद चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड पर मयंक गोयल का मकान है। मयंक गोयल बीती 28 दिसंबर की सुबह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के चंदौसी कस्बे में किसी रिश्तेदार के यहां गए थे। सोमवार देर रात जब वह वापस अपने घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का सामान बिखरा हुआ है। जब उन्होंने कमरे के अंदर जाकर देखा तो उन्हें एक चोर नशे की हालत में पड़ा हुआ मिला। चोर के पास से उन्हें दस हजार की नकदी और सोने की चेन मिली। पूछताछ करने पर उक्त चोर ने उन्हें बताया कि उसका साथी बाकी जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया है। उसने बताया गया है कि वो खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे।
चोर का साथी लाखों के जेवरात और नकदी उड़ा ले गयारू इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित मयंक गोयल ने बताया कि जो चोर सामान लेकर फरार हुआ, वह करीब पांच तोला की ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपये की रकम चोरी कर ले गया। उसके दूसरे साथी की जेब से करीब 10 हजार की नकदी और कुछ ज्वेलरी बरामद की गई है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एक चोर को हिरासत में ले लिया गया है। दूसरे चोर की तलाश जारी है।

Related posts

नकल के खिलाफ धामी सरकार के कड़े फैसलों ने जगाई युवाओं में उम्मीदः चैहान

Anup Dhoundiyal

विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी शीर्ष छतरी जीर्णोद्धार कार्य, मंदिर कलश को विधिवत उतारा गया

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ में पुनर्निर्माण को लेकर बीजेपी व कांग्रेस के सवालों पर कर्नल कोठियाल का पलटवार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment