national News Update उत्तराखण्ड

जीटीसीसी सदस्यों और शेफ डी मिशन की बैठक में 38वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियों पर हुई चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल के लिए, आज खेल तकनीकी आचरण समिति (जी.टी.सी.सी) के सदस्यों और शेफ डी मिशन के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का उद्देश्य आगामी खेलों की तैयारियों और कार्यप्रणाली को अंतिम रूप देना था।
जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी और सदस्य मनिंदर पाल सिंह, रविंदर चैधरी, एस. देसवाल, और कमलेश मेहता ने शेफ डी मिशन के साथ मिलकर खेलों के सुचारू और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत चर्चा की। बातचीत का मुख्य केंद्र खेलों की व्यवस्था, प्रतियोगिता अनुसूची, और खिलाड़ियों की सुविधाओं पर रहा।
ष्हम एथलीटों, अधिकारियों और दर्शकों के लिए विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज की बैठक इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम थी जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा। 38वें राष्ट्रीय खेल, 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 तक आयोजित होंगे, जिसमें देशभर से खिलाड़ी भाग लेंगे। जीटीसीसी के सदस्य मनिंदर पाल सिंह ने कहा, शेफ डी मिशन के साठ की बैठक में हमने प्रश्नों के समाधान निकाले और आगे की कार्यप्रणाली को स्पष्ट करने पर ध्यान केंद्रित किया। जीटीसीसी, शेफ डी मिशन के सुझावों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगा।

Related posts

-सूत पोर्टल व आशा कार्यकत्रियों के विभिन्न कार्यों के भुगतान को तृप्ति पोर्टल का सीएम करेंगे शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

हाईकोर्ट ने महाराज के मामले मेें सरकार को भेजा नोटिस

Anup Dhoundiyal

भर्ती परीक्षा के आवेदकों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगाः सीएम 

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment