Bitcoin News Corrupt Windows Registry News Update आध्यात्मिक उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

कांग्रेस सांसद का भड़काऊ बयान दुर्भाग्यपूर्ण, जारी रहेगी लैंड, लव जिहाद के खिलाफ मुहिमः चौहान

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर धर्म के नाम भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाया है। साथ ही विश्वास दिलाया कि कांग्रेस लाख कोशिश के बावजूद उत्तराखंड में लव और लैंड जिहाद के खिलाफ धामी सरकार की मुहिम जारी रहेगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मसूद के रुड़की में दिए भाषण के उस वायरल वीडियो पर चिंता जताते हुए दुर्भाग्यपूर्ण बताया जिसमें उन्होंने प्रदेश में अवैध धार्मिक अतिक्रमणों पर धर्म ध्वजवाहक सीएम धामी के ऐक्शन के खिलाफ वोट करने की अपील की है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस भाषण में मुस्लिम समाज को सरकारी कार्यवाही के खिलाफ भड़काया गया और खून ठंडा होने की चुनौती दी गयी ताकि वहां माहौल खराब किया जाए। उन्होंने देश के सबसे बड़े भूमाफिया, वक्फ बोर्ड को बचाने के नाम पर वोट मांगा। अवैध मस्जिद मजारों को बचाने के लिए निकाय चुनावों में कांग्रेस को जिताने की अपील की। यही काम उन्होंने हल्द्वानी में किया जिससे अल्पसंख्यक मतों के ध्रुवीकरण किया जा सके।
चौहान ने कहा कि इतनी वैमनस्य फैलाने वाले भाषण के बाद भी देवभूमि में रहने वाले कांग्रेस नेता कुछ नही बोले यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस सबसे जो एक बात स्पष्ट नजर आती है वह यह है कि स्थानीय कांग्रेस नेता को भी वर्ग विशेष से ही वोट मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि योगी जी का नाम स्टार प्रचारक की सूची में आने से ही वे अफवाह फैलाकर मुस्लिमों को डराने लग जाते हैं। वहीं मोदी जी की बोटी बोटी काटने की बात करने वाले, वोटों के लिए मुस्लिमों को भड़काने का काम कर रह हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस और उनके ऐसे दंगाई नेता लाख कोशिश कर लें, देवभूमि कभी सनातन विरोधियों को स्वीकार नहीं करेगी। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार का बुलडोजर डेमोग्राफी बदलने की साजिश रचने वालों पर चलता रहेगा। हम सभी प्रदेशवासियों के सहयोग से किसी भी कीमत पर राज्य का देवभूमि स्वरूप नहीं बदलने देंगे।

Related posts

केंद्रीय गृहमंत्री गंगा पूजन एवं गंगा आरती में हुए शामिल

Anup Dhoundiyal

भारी बारिश, तेज बहाव, फिर भी नहीं थमा प्रशासन का सर्च, रेस्क्यू अभियान

Anup Dhoundiyal

राज्यपाल ने किया ‘स्कूल डैश-बोर्ड’ का लोकार्पण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment