Bitcoin News Corrupt Windows Registry News Update Payday Loans आध्यात्मिक उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

डाक्टर दम्पत्ति की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर रूप से घायल

पौड़ी। पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर सड़क हादसा पर है। जहां द्वारीधार के पास एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें कार चालक और उसके परिवार के सदस्य घायल हो गए। मौके से गुजर रहे पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार किया गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर द्वारीधार के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई की तरफ जा गिरी। गनीमत रही कि पेड़ होने की वजह से कार रुक गई। इस हादसे में कार चालक, उसकी पत्नी और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। तभी मौके से पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी गुजर रहे थे। उन्होंने मौके पर भीड़ को देखकर अपना काफिला रोका और घटना की जानकारी ली।
जानकारी लेने पर पता चला कि कार हादसे का शिकार हुई है। ऐसे में उन्होंने बिना देरी किए रेस्क्यू शुरू करवाया। साथ ही 108 एंबुलेंस के देरी से पहुंचने के कारण घायलों को अपने वाहन के जरिए जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जहां पर उनका उपचार किया गया। बताया जा रहा है कि उपचार के बाद घायलों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। कार चालक ने बताया कि स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण उनकी कार सड़क से नीचे गिर गई थी।
पौड़ी जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव पांडे और उनकी पत्नी डॉ. पूर्णिमा (एनटी सर्जन) अपने बच्चे के साथ पौड़ी से देहरादून की तरफ जा रहे थे। तभी द्वारीधार के पास हादसे का शिकार हो गए। हादसे में डॉ. गौरव और उनके बच्चे को हल्की चोटें आईं। जबकि, डॉ. पूर्णिमा के सिर और चेहरे पर चोट लगने पर उनका सीटी स्कैन करवाया गया। जिसमें रिपोर्ट नॉर्मल आई। ऐसे में प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Related posts

हडको देगा नगर निगम देहरादून को स्वच्छ बनाने में सहयोग

Anup Dhoundiyal

सैलानी एक जून से कर सकेंगे  फूलों की घाटी का दीदार

Anup Dhoundiyal

बाजपुर में किसानों का प्रदर्शन, वाहनों को रोक सड़क पर फेंकी सब्जी और बिखेरा दूध

News Admin

Leave a Comment