News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने छापेमारी कर पकड़ी नकली एसेसरीज

हरिद्वार। जनपद के रुड़की में सिविल लाइन स्थित मोबाइल मार्केट में एप्पल कंपनी के अधिकारियों ने दुकानों पर छापेमारी की। उन्हें मार्केट में कंपनी के नकली सामान बेचे जाने की शिकायत मिली थी। हालांकि कंपनी की इस कार्रवाई का व्यापारियों ने जमकर विरोध किया और अपनी दुकानें बंद कर दी। जिसके बाद व्यापार मंडल और मोबाइल एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर इकट्ठा हो गए और कंपनी अधिकारियों से वार्ता की। छापेमारी के दौरान टीम को नकली सामान भी बरामद हुआ है।
एप्पल मोबाइल कंपनी के अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ सिविल लाइन में स्थित रुड़की टॉकीज से मुख्य डाकघर की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित मोबाइल मार्केट पहुंचे। जहां पर उन्होंने मोबाइल की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान एक साथ कई दुकानों में कंपनी के अधिकारी घुस गए और मोबाइल पार्ट्स की जांच करने लगे। वहीं इस प्रकार से अचानक हुई कार्रवाई से मोबाइल व्यापारियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सभी मोबाइल व्यापारी जमा हो गए और कंपनी अधिकारियों को दुकानों से बाहर करने के साथ ही अपनी दुकानें बंद कर दी।
हालांकि मोबाइल कंपनी के अधिकारियों का कहना था कि उन्हें शिकायत मिली है कि यहां पर दुकानों में उनकी कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा है। जिस पर उन्होंने छापेमारी की कार्रवाई की है।

Related posts

हाई कोर्ट ने डेंगू के बढ़ते मामलों पर सरकार से जवाब मांगा

Anup Dhoundiyal

हस्तशिल्प में हुनरमंद लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि पीएम विश्वकर्मा योजनाः भट्ट

Anup Dhoundiyal

सरकारी ऐजेंसियों के दुरूपयोग पर कांग्रेस ने किया राजभवन कूच, गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment