News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल

देहरादून रविवार को दून-मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास दो कारों में आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दोनों कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही दो कार सवार  लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए देहरादून लाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भट्टा गांव के पास सफेद रंग की क्रेटा कार मसूरी से गलत दिशा से देहरादून की ओर जा रही थी। तभी दूसरी ओर से होंडा एक्सेंट कार  मसूरी आ रही थी। तभी क्रेटा कार ने सामने से आ रही होंडा एक्सेंट को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें दोनों कारों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। पुलिस की मानें तो हादसे में होंडा एक्सेंट में सवार अब्दुल हातिम पुत्र मोहम्मद इब्राहिम और मंसूर अख्तर पुत्र नजाकत अख्तर निवासी कारगी ग्रांट बंजारा वाला (देहरादून) घायल हो गए। जिन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से  दून अस्पताल लाया गया है। वहीं इस दुर्घटना में क्रेटा कार में सवार राजीव बजाज पुत्र मोहन बजाज निवासी गोविंद विहार कॉलोनी ज्वालापुर (हरिद्वार) बाल-बाल बच गए।

Related posts

केदारनाथ पैदल मार्ग पर आया एवलाॅन्च, आवाजाही पूरी तरह से बंद

Anup Dhoundiyal

पर्यावरण संरक्षण के लिए बच्चों ने साइकिल चलाकर लोगों को किया जागरूक

Anup Dhoundiyal

85 लाख की स्मैक सहित चार अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment