News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एसडीएफ ने 80 लाख की हेरोइन के साथ दो नशा तस्कर दबोचे

देहरादून। उत्तराखंड एंटी नार्काेटिक्स टीम ने 80 लाख की हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी यूपी से हेरोइन की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करने की फिराक में थे। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं टीम ने 80 लाख की हेरोइन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ किच्छा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक कल देर शाम टीम किच्छा क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे रोकने पर युवक शकपका गया।
शक होने पर तलाशी के दौरान युवक से 262 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम चमन बाबू निवासी रायनवादा थाना बहेड़ी जिला बरेली, मोहम्मद शादाब अंसारी निवासी मुंडिया जागीर थाना देवरनियां जिला बरेली बताया। आरोपियों ने बताया वह हेरोइन की खेप रायनवादा बरेली के शाहबुद्दीन से लेकर किच्छा में सप्लाई करने आया हुआ था। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

Related posts

आजीविका संवर्द्धन के तहत आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएंः सीडीओ

Anup Dhoundiyal

वित्त मंत्री ने राजस्व बढ़ाने को ठोस एवं प्रभावी कार्ययोजना बनाने के दिएा निर्देश

Anup Dhoundiyal

झण्डा मेले की भव्यता एवम् दिव्यता के पुण्य को श्रद्धापूर्वक आत्मसात कीजिएः महाराज जी

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment