News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

यू.टी.यू. कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक की बर्खास्तगी की मांग को लेकर छात्रों ने दिया धरना

देहरादून। वीर माधो सिंह भडारी उत्तराखंड तकनीकी  विश्विद्यालय में चल रहे फ़र्ज़ी डिग्री जाँच प्रकरण, दिन प्रतिदिन बढ़ रहे भ्रस्टाचार, परीक्षा एवं वित्तीय अनिमिताओ, ई.आर.पी. के नाम पर करोड़ों रूपए के घाल मेल पर सरकार की समिति के  पुस्टीकरण के आदेश के बावजूद अभी तक ई.आर.पी. बंद नहीं होने, शिक्षकों को पिछले मूल्यांकन एवं परीक्षा का पैसा न दिया जाना। अभी भी कुलपति डॉ. ओंकार सिंह के मिली भगत वाले ई.आर.पी. से मूल्यांकन घर बैठे करवाना कुलपति डॉ. ओंकार सिंह और परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी के पटेल द्वारा शासन की रिपोर्ट एवं अनियमिताओं  के मामले को रफा-दफा करने के प्रपंच रचने एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों पर बैक डेट के दस्तावेज बनाने का दवाब बनाना आदि मुद्दों पर आज पुनः छात्रों ने यू.टी.यू. में शांतिपूर्ण धरना दिया। उन्होंने निष्पक्ष जाँच सुनिश्चित करने के लिए यू. टी.यू.  कुलपति डॉ. ओंकार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. वी के पटेल की तत्काल बर्खास्तगी एवं उपरोक्त्त दोनों अधिकारियों को विश्वविद्यालय के सभी दस्तावेजों से दूर रखने की मांग की। जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह के भीतर उचित कार्रवाही करने का आश्वासन छात्रों को दिया गया ! छात्रों ने आज पुनः जिला अधिकारी को ज्ञापन देते हुए शीघ्र कार्रवाही न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। डी. ए. वी. छात्र संघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा की छात्र हितो से खिलवाड़ किसी कीमत पर सहन नहीं किया जायेगा।

Related posts

यमुनोत्री राजमार्ग पर डामटा के पास बस खाई में गिरी, 22 यात्रियों की मौत

Anup Dhoundiyal

भाजपा एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान को व्यापक स्तर पर मनाएगी, संचालन समिति गठित

Anup Dhoundiyal

आपदाग्रस्त एवं दुर्घटनाग्रस्त छतविहीन महिलाओं को छत देने की योजना पर कार्य किया जायेगा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment