News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

बाइक रैली को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देहरादून। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता समिति (डोईवाला देहरादून) के तत्वाधान में ड्रग्स मुक्त उत्तराखंड को लेकर बाइक रैली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने बताया कि तिलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित आदर्श संस्था सामाजिक व रचनात्मक क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में ड्रग मुख्य उत्तराखंड को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है। इससे पूर्व स्काउट गाइड विभाग के साथ पूरे प्रदेश में भी यह अभियान चलाया गया था। इस मौके पर आदर्श संस्था के अध्यक्ष हरीश कोठारी, अध्यक्ष वांडरर्स सिद्धार्थवासन, ममता पांगती नागर, श्रीयाक्ष गौड, दिनेश नागर, हिमांशु रतूड़ी, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विनायक नौटियाल, सारांश डोगरा, अभिषेक राणा, कार्तिक बुटोला, सागर ठाकुर, भावना सभरवाल आदि उपस्थित थे।

Related posts

सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन

Anup Dhoundiyal

एचसीएल के टेकबी प्रोग्राम ने 12वीं पास स्टूडेन्ट्स को कॅरियर बनाने के शुरूआती अवसर प्रदान किए

Anup Dhoundiyal

तूना में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment