News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सीएम करें पहाड़ प्लेन के बीच की खाई को पाटने का कामः अनुपमा रावत

हरिद्वार। उत्तराखंड में जारी प्लेन और पहाड़ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद भी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आगे आकर प्लेन-पहाड़ के बीच की बढ़ती खाई को पाटने के लिए कहा है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से कांग्रेस की विधायक अनुपमा रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सामने कई मुद्दे रखे।
अनुपमा रावत ने कहा, उत्तराखंड बहुत शांत और सुंदर राज्य है। इस राज्य की प्राप्ति में हर व्यक्ति ने अपना योगदान और बलिदान दिया है। यहां आपसी सौहार्द और प्रेम बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। लेकिन यहां पहाड़ और प्लेन का विवाद बढ़ता जा रहा है। इसलिए मुख्यमंत्री को आगे आकर इस खाई को पाटने का काम करना चाहिए।
कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने राज्य के बजट पर बोलते हुए कहा कि, मुझे तो कुछ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की थी कि लालढांग में उद्योग स्थापित किया जाएगा। लेकिन उनकी घोषणा कोरी की करी साबित नजर आ रही है।
किसान का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि हमारा राज्य कृषि प्रधान हमारा राज्य है। लेकिन अभी तक ना तो कोई कृषि नीति, गन्ना नीति और न कोई समर्थन मूल्य किसानों को मिला है। जंगलों से जंगली पशु खेतों को रौंद रहे हैं। उसका कोई मुआवजा किसानों को नहीं दिया जा रहा है।
हरिद्वार में अवैध खनन का मुद्दा उठाते हुए अनुपमा रावत ने कहा कि दूसरे राज्यों के खनन माफियाओं को प्रशासन ने जिले के संसाधन को सौंप दिए हैं। निजी कंपनियों ने यहां अपनी खनन चौकियां स्थापित कर ली है। अवैध खनन के वाहनों से अक्सर दुर्घटनाएं भी सामने आ रही हैं। अनुपमा रावत ने अवैध खनन ना रोके जाने पर डीएम ऑफिस पर भूख हड़ताल और सत्याग्रह करने की चेतावनी दी है।

Related posts

गौरीकुंड हाईवे पर पैदल आवाजाही शुरू

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा एवं नैनीताल जनपद की सीएम घोषणाओं की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

चुनावी अपडेट पौड़ी गढ़वाल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment