News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

आई.एम.एस यूनिसन विवि के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एआई पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

देहरादून। आई.एम.एस यूनिसन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने गेडू कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफ भूटान के सहयोग से 4 अप्रैल को “इंडस्ट्री 5.0 युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), स्थिरता और नवाचार का संगम” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफलतापूर्वक उद्घाटन किया। यह दो दिवसीय सम्मेलन आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष अमित अग्रवाल और आई.एम.एस यूनिसन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनिल सुब्बाराव पाइला के सम्मानित संरक्षण में आयोजित किया गया। सम्मेलन के पहले दिन का मुख्य आकर्षण आई.एम.एस यूनिसन यूनिवर्सिटी, देहरादून, भारत और गेडू कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज, रॉयल यूनिवर्सिटी ऑफभूटान के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) का प्रस्ताव था। दोनों संस्थान निरंतरचर्चा में शामिल हैं क्योंकि यह समझौता अकादमिक उत्कृष्टता, संकाय और छात्रआदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान और व्यावसायिक विकास पहलों को बढ़ावा देनेके लिए दोनों संस्थानों के बीच सहयोग की रूपरेखा तैयार करेगा।
अपने संबोधन में, आई.एम.एस यूनिसन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अनिल सुब्बाराव पाइला ने कहा, ष्यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को उद्योग के विशेषज्ञों से जुड़ने, सर्वाेत्तम प्रथाओं को साझा करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), स्थिरता और उद्योग 5.0 के उभरते परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव लाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। सहयोग और नवाचार के माहौल को सुविधाजनक बनाना हमारे लिए गर्व का क्षण है। सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय सहयोगी डॉ. त्सेवांगफुंटशो ने भी जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
सम्मेलन में उद्योग जगत के नेता, शिक्षाविद और शोधकर्ता “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत नवाचार के माध्यम से व्यवसाय उत्कृष्टता में तेजी लाने” परचर्चा करने के लिए एकत्रित हुए। विशिष्ट वक्ताओं में डॉ. सक्षम खंडेलवाल, निदेशक और रणनीति प्रमुख विप्रो, प्रो. पूरन चंद्र पांडे, दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, सुश्री नीतू अग्रवाल मुख्य वित्तीय अधिकारी फिसर्वग्लोबल सर्विसेज, डॉ. नंदीश वी हिरेमठ प्रोफेसर और निदेशक, किर्लाेस्करइंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट हरिहर, कर्नाटक शामिल थे। इस कार्यक्रम में उद्यमिता और नवाचार, विपणन प्रबंधन, वित्त, मानव संसाधन प्रबंधन, व्यवसाय विश्लेषिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), और संचालन, रसद और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन जैसे विविध ट्रैक शामिल थे। प्रत्येक ट्रैक ने उद्योग 5.0 के संदर्भ में इन कार्यात्मक क्षेत्रों का सामना करने वाले उभरते रुझानों और महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा और विश्लेषण की सुविधा प्रदान की। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. स्नेहा बडोला, डॉ. गरिमा सक्सेना और डॉ. प्रियंकाचोपड़ा ने आई.एम.एस यूनिसन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डीन प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया। यह सम्मेलन उद्योग 5.0 के युगमें एक टिकाऊ, अभिनव और एआई-संचालित भविष्य की ओर यात्रा में एकमहत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ।

Related posts

डीएम सविन बंसल की अभिनव पहलः स्कूूली बच्चों को सिखा रहे चित्रकारी  

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, 101 नए मरीज मिलने से 2278 हुए संक्रमित

Anup Dhoundiyal

घनसाली में डांगी के पास कार दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment