News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

महिला पर गुलदार ने किया हमला, हालत गंभीर

चमोली। रविवार तड़के दशोली ब्लॉक के नैल-कुड़ाव गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह से घायल े कर दिया। महिला के चिल्लाने पर गांव के लोग वहां पहुंचे, जिसे देख गुलदार भाग गया।  महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब साढ़े पांच बजे हीरा देवी(42) पत्नी रघुवीर सिंह रावत शौचालय की ओर जा रही थी। इस दौरान अचानक घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया।
गुलदार के हमले के बाद हीरा देवी चिल्लाई, जिस पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। ग्रामीणों के चिल्लाने पर गुलदार भाग गया। वन सरपंच विरेंद्र असवाल की सूचना पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम भी गांव में पहुंच गई है। ग्रामीणों ने घायल महिला को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती किया है। महिला के गले में गुलदार के पंजों के निशान हैं। गले में पांच टांके लगे हैं। ग्रामीणों में गुलदार को लेकर दहशत बनीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो गुलदार घूम रहे हैं। उन्होंने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।

Related posts

भारतीय मानक ब्यूरो ने हरिद्वार जेल में आयोजित किया संवेदीकरण कार्यक्रम

Anup Dhoundiyal

पांच करोड़ से अधिक खर्च करने के बाद मेट्रो रेल का सफर समाप्त देहरादून

News Admin

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने महाविद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment