News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

पुलिस ने डॉगी की मदद से एक घर में छापा मारकर स्मैक पकड़ी

रुड़की। पुलिस ने एक घर में छापा मारकर डॉगी बेला की मदद से बेड के अंदर से 11.76 ग्राम स्मैक भी बरामद की है। वहीं, आरोपी महिला मौका पाकर फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दंपती पर केस दर्ज कर फरार महिला की तलाश शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा को सूचना मिली थी कि बंदा रोड माहिग्रान मोहल्ले में एक दंपती अपने घर  से स्मैक बेच रहा है। सूचना पर एएसपी ने पुलिस टीम और डॉगी बेला को साथ लेकर घर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस के आने की भनक लगने पर महिला घर की छत के सहारे मौके से फरार हो गई। पुलिस ने महिला के पति से पूछताछ की तो पता चला कि वह घर के अंदर से ही स्मैक की पुड़िया बनाकर बिक्री करते हैं। पुलिस ने स्मैक के बारे में जानकारी ली तो वह कुछ नहीं बता पाया। इस पर डॉगी बेला ने कमरे में पहुंचकर बेड के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तु होने का संकेत पुलिस को दिया। पुलिस ने बेड की तलाशी ली तो 11.76 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि पति इमरान और पत्नी मेसर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला की तलाश की जा रही है। एएसपी कुश मिश्रा को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मेसर घर के अंदर से ही स्मैक बेच रही है। इस पर उन्होंने पुलिस को महिला के घर नजर रखने के निर्देश दिए।

Related posts

पर्यटन मंत्री महाराज ने किया हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत

Anup Dhoundiyal

सड़कों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखेंः अग्रवाल 

Anup Dhoundiyal

सर्जिकल स्ट्राइक की वर्षगांठ पर सेना ने लगाई सैन्य हथियारों की प्रदर्शनी

News Admin

Leave a Comment