News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सीएम ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सीएम आवास में आयोजित प्रातः कालीन बैठक में दो मिनट का मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मुख्यमंत्री ने हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “उत्तराखंडवासियों की ओर से मैं शोक संतप्त परिवारों के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता हूँ। यह कायराना हमला केवल निर्दाेष लोगों पर नहीं, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है।“ मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

सीएम त्रिवेंद्र स्वस्थ होकर देहरादून लौटे, दून पहुंचने पर हुआ स्वागत

Anup Dhoundiyal

उपनल के किसी भी कार्मिक को अकारण हटाया नहीं जायेगाः सैनिक कल्याण

Anup Dhoundiyal

उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति व लोक परम्पराओं का जीवन्त दर्शन है देव डोलियांः ऋतु खण्डूड़ी भूषण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment