News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

खुलासाः पैसों के लालच में दोस्त ने ही की थी बाबू राम की हत्या

रुद्रपुर। जसपुर कोतवाली क्षेत्र में गला रेत कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि, मृतक का दोस्त है। पैसों के लालच में आकर उसने गला रेत कर दोस्त की हत्या कर दी। आरोपी के पास हत्या में इस्तेमाल चाकू, मृतक का मोबाइल और खून से सने कपड़े बरामद हुए हैं।  आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बाबू राम की हत्या मामले में जसपुर कोतवाली पुलिस ने उसी के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, बीती 22 अप्रैल की सुबह सूचना मिली थी कि बिजली घर के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान बाबू राम सिंह (उम्र 38 वर्ष) निवासी जसपुर (यूएस नगर) के रूप में हुई। जिस पर घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, मृतक के भाई महेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए पांच टीमों का गठन किया। जांच के दौरान जसपुर पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे। घटना को अंजाम देने वाले संदिग्ध को चिह्नित करते हुए दबिश दी गई, लेकिन आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था। इसी कड़ी 23 अप्रैल की रात जसपुर पुलिस ने आरोपी राजेश उर्फ राजा को भगवंतपुर तिराहे से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बाबू राम की हत्या करना कबूल किया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मृतक का फोन और उसके जेब से निकाले 4,780 रुपए बरामद हुए। आरोपी की निशानदेही पर मकान को खंगाला किया तो पता चला कि यह मकान आरोपी का ही है, जहां घटना को अंजाम दिया गया था। मकान के अंदर चारपाई, फर्श, सीढ़ी, छत पर मृतक का खून लगा हुआ था। जबकि, आरोपी के खून से सने कपड़े, दरी और मृतक के जूते मकान के अंदर मिले। इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल खून से सना हुआ धारदार चाकू भी आरोपी के मकान से बरामद हुआ। मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को कब्जे में लिया गया।

Related posts

बोलेरो खाई में गिरी, चालक की मौत, पांच घायल …

Anup Dhoundiyal

आपात स्थिति में बंकर के रूप में इस्तेमाल होंगे बेसमेंट

Anup Dhoundiyal

फाउंडेशन ने की उत्तरकाशी में रूद्राक्ष वन विकसित करने की घोषणा की

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment