News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भिक्षावृति, बाल मजदूरी पर जिला प्रशासन का प्रहार जारी

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने चार्ज ग्रहण करते ही  भिक्षावृति एवं बाल मजदूरी पर रोक लगाने हेतु निरंतर सख्त निर्णय लिए है। जिसके तहत भिक्षावृत्ति वाहन, चैराहों पर होमगार्ड की तैनाती, सक्रिय सचल टीमे निरंतर कार्य कर रही हैं, जो शहर भर में निंरतर पेट्रोलिंग कर रही है। इसी का परिणाम है कि अभी तक  लगभग 240 से अधिक बच्चों को भिक्षावृत्ति तथा बाल मजदूरी से रेस्क्यू किया गया है। यह कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी क्रम में भिक्षावृत्ति टीम द्वारा बिन्दाल चैक से 1 बालक कूड़ा को बिनते  हुए पाया तथा उसको रेस्क्यू किया गया सारी प्रक्रियाओं के बाद बालक को शिशु सदन में रखा गया है।
जिला प्रशासन की शहर में घुमतू बच्चों पर नजर है जिनको रेस्क्ूय कर निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए आधुनिक इनटेंसिव केयर सेन्टर में मांइड रिफार्म हेतु रखा जाता है। जहां विशेषज्ञ द्वारा उनको संगीत, खेल, अन्य गतिविधि, कम्प्यूटर के ज्ञान की आधुनिक तकनीकि की जानकारी के साथ ही शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। अभी हाल ही में आधुनिक इन्टेंसवि केयर सेंटर से 19 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हुए स्कूलों में दाखिला करवाया गया है।

Related posts

सूचना का अधिकार अधिनियम की जागरूकता बढ़ाये जाने के विशेष प्रयास किए जाएंः राज्यपाल

Anup Dhoundiyal

पिथौरागढ़ में आया भूकंप, इसके झटके आसपास के कई क्षेत्रों में महसूस किए गए

Anup Dhoundiyal

फिल्म ‘5 सितंबरः हैप्पी टीचर्स डे’ में स्थानीय प्रतिभाओं को दिया बढ़ावा

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment