News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों का ट्रायल के रूप में संचालन शुरू

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में अहम भूमिका निभाने वाले घोड़े-खच्चरों को लेकर नई व्यवस्था लागू की गई है। केदारनाथ धाम जाने से पहले घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य की जांच होगी और फिट घोड़ा-खच्चर ही सामान व यात्री को ले जाने वाल लाने का कार्य करेंगे। अनफिट घोड़े-खच्चरों को यात्रा से बाहर रखा जाएगा।
प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि घोड़े पूरी तरह स्वस्थ और यात्रा के योग्य हों, जिससे न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो, बल्कि पशुओं की सेहत का भी विशेष ध्यान रखा जा सके। पशु चिकित्सकों की विशेष टीम तीन मुख्य स्थानों  भीमबली, लिनचौली एवं रुद्रापॉइंट पर तैनात की गई है। ये टीमें प्रत्येक खच्चर और घोड़े की जांच करेंगी और केवल जांच में पूरी तरह स्वस्थ पाए गए पशुओं को ही आगे भेजा जाएगा। पशु चिकित्सा विभाग की टीमों के साथ-साथ मल्टी टास्किंग फोर्स और पुलिस विभाग की टीम भी यहां  पर मौजूद रहेगी और सहयोग प्रदान करेगी, ताकि प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके। इस व्यवस्था का ट्रायल शुरू हो चुका है। ट्रायल के रूप में दो स्वस्थ घोड़ों को जांच के बाद केदारनाथ भेजा गया है। यह पहल यात्रा मार्ग पर पशुओं की दशा और संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीवीओ डॉ. आशीष रावत ने बताया कि यात्रा में लगे सभी पशुपालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पशु यात्रा के मानकों के अनुरूप हों। साथ ही उन्हें निर्धारित जांच स्थलों पर पहुंच कर अनिवार्य चिकित्सकीय जांच करानी होगी।

Related posts

जनता दर्शन कार्यक्रम में एडीएम ने सुनीं जनसमस्याएं, 105 शिकायतें हुईं दर्ज

Anup Dhoundiyal

अमेरिका के लाइव शो में जलवा बिखेरेगी दून की बेटी शिकायना

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 22वीं बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment