News Update उत्तराखण्ड

दूध की डेयरी में लगी भीषण आग, दो लोग झुलसे

अल्मोड़ा। एलआरसाह रोड पर  एक निजी दूध की डेयरी में भीषण आग लग गई। रिहायशी क्षेत्र में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग लगने से पूरी डेयरी जलकर राख हो गयी। फायर ब्रिगेड ने मोके पर पहंुचर आग पर काबू पाया। इस अग्किांड में दो लोग झुलसे है। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल्मोड़ा के एलआरसाह रोड पर गोपाल सिंह सांगा की दूध की डेयरी में दूध लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। इस दौरान अचानक डेयरी में आग लग गई। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से गैस लीक होना बताया का रहा है। आग लगने से डेयरी मालिक गोपाल सिंह सांगा और उनका पुत्र रविन्द्र आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वह आंशिक रूप से झुलस गए। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
इधर आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। आग की लपटे इतनी विकराल थी कि दुकान के ऊपर हिस्से तक पहुंच गई। आग की विभीषिका को देखते हुए इसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची। एफएसओ ने बताया कि इस आग लगने की दौरान दुकान मालिक सहित एक और झुलस गए। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। दुकान में रखा सभी समान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है। इधर जिला अस्पताल के पीएमएस एचसी गढ़कोटी ने बताया गोपाल सिंह सांगा 37 प्रतिशत और उनका पुत्र रविन्द्र 20 प्रतिशत तक झुलसे हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।

Related posts

विभागों की खर्च की मॉनिटरिंग के लिए परफोर्मा तैयार करने के सीएस ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

निमोनिया से बच्चों की होने वाली मृत्यु दर को कम करना सरकार का लक्ष्य

Anup Dhoundiyal

प्रधानमंत्री ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के 35 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्रों को समर्पित किया

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment