अल्मोड़ा। एलआरसाह रोड पर एक निजी दूध की डेयरी में भीषण आग लग गई। रिहायशी क्षेत्र में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। आग लगने से पूरी डेयरी जलकर राख हो गयी। फायर ब्रिगेड ने मोके पर पहंुचर आग पर काबू पाया। इस अग्किांड में दो लोग झुलसे है। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अल्मोड़ा के एलआरसाह रोड पर गोपाल सिंह सांगा की दूध की डेयरी में दूध लेने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी। इस दौरान अचानक डेयरी में आग लग गई। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर से गैस लीक होना बताया का रहा है। आग लगने से डेयरी मालिक गोपाल सिंह सांगा और उनका पुत्र रविन्द्र आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वह आंशिक रूप से झुलस गए। जिसके बाद दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
इधर आग लगने की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया गया। आग की लपटे इतनी विकराल थी कि दुकान के ऊपर हिस्से तक पहुंच गई। आग की विभीषिका को देखते हुए इसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की तीन गाड़िया मौके पर पहुंची। एफएसओ ने बताया कि इस आग लगने की दौरान दुकान मालिक सहित एक और झुलस गए। जिनका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। दुकान में रखा सभी समान पूरी तरह जल कर खाक हो गया है। इधर जिला अस्पताल के पीएमएस एचसी गढ़कोटी ने बताया गोपाल सिंह सांगा 37 प्रतिशत और उनका पुत्र रविन्द्र 20 प्रतिशत तक झुलसे हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।
previous post
next post