News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

अवैध कटान और वन कर्मियों पर फायर झोंकने का आरोपी दबोचा, पांच अन्य फरार

नैनीताल। रामनगर वन प्रभाग तराई के पश्चिमी वन प्रभाग में वन तस्करों ने वन कर्मियों पर फायरिंग की है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब हासिल की है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना रामनगर तराई पश्चिमी के रामनगर रेंज के गुलजारपुर बीट के लॉट संख्या-03 की है। फायरिंग के बाद भी वन विभाग की टीम ने बहादुरी का परिचय देते हुए एक वन तस्कर को मौके पर दबोच लिया, जबकि उसका मुख्य सरगना और अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए तराई पश्चिमी के डीएफओ प्रकाश आर्या ने बताया कि रामनगर रेंज अंतर्गत गुलजारपुर बीट में नियमित गश्त के दौरान वन कर्मियों को आरी से पेड़ काटने की आवाज सुनाई दी। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो कुछ लोग अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे थे। आरोप है कि वनकर्मियों को देखते हुए लकड़ी तस्करों ने उन पर फायरिंग कर दी और वहां से भागने लगे। हालांकि वन कर्मियों ने हिम्मत दिखाते हुए एक तस्कर को पकड़ लिया।
वन विभाग की टीम की गिरफ्त में आए आरोपी का नाम मनजीत सिंह पुत्र गजन सिंह निवासी केलाखेड़ा बाजपुर बताया जा रहा है। डीएफओ ने बताया कि मनजीत के पास से एक देसी कट्टा 315 बोर, जिंदा कारतूस और लकड़ी काटने का आरा बरामद किया गया है। डीएफओ ने बताया कि इस गिरोह का सरगना शमशेर सिंह निवासी केलाखेड़ा है, जो मौके से फरार हो गया। उसके साथ पिंटू, सत्ता सिंह, राणा सिंह और एक अन्य आरोपी भी मौके से भाग निकले। शमशेर सिंह पर पूर्व में भी वन अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और वह एक शातिर वन अपराधी माना जाता है।वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार वन तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएफओ ने कहा कि इस तरह के अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Related posts

यातायात निदेशक ने ई-चालान मशीन के संचालन, सुरक्षा, नेटवर्क को लेकर ली बैठक

Anup Dhoundiyal

शारदीय नवरात्रि के महानवमी पर राज्यपाल ने किया कन्या पूजन

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड: हाथियों का दुश्मन बना रेल ट्रैक, तीन दशक में 29 हाथियों की मौत

News Admin

Leave a Comment