News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

माता रानी के विशाल भंडारे का आयोजन

देहरादून। माँ डाटकाली मनोकामना सिद्धपीठ के 222वंे वार्षिकोत्सव के छठे दिन माता रानी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
प्रातः माता रानी के जागरण की भव्य प्रातः 6 बजे हुए, उसके बाद कन्य पूजन कर माता का हलवा चने का प्रसाद वितरित किया गया। प्रातः 9 बजे आषाढ़ शुक्ल पक्ष नवमी का हवन मंदिर प्रांगद में हुआ उपरांत माता रानी के पवित्र झण्डों का पूजन कर सांही मंदिर में स्थापित किए गये, प्रातः 11 बजे विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ जो कि देर शाम तक भक्तों में वितरित होता रहा।
माँ का पवित्र भंडारा खाकर भक्त निहाल होगये, सायकल माँ अन्नपूर्णा की आरती करके माँ का आभार व्यक्त किया। महंत रमन प्रसाद गोस्वामी जी ने वार्षिकोत्सव के विधि विधान से संपन्न होने पर सभी भक्तों को बधाई व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर शुभम गोस्वामी, संयम गोस्वामी, दिनेश अग्रवाल, गौरव कुमार, शिवम् गोयल, नरसिंह दास, हरीश मारवाह, अमित कर्णवाल, विक्की खत्री, लक्ष्य बजाज, विनीत नागपाल, पंकज चंदना आदि मौजूद रहे।

Related posts

पंकज को मिला अनूप गैरोला स्मृति सामाजिक सक्रियता सम्मान

Anup Dhoundiyal

स्वास्थ्य मंत्री ने किया यूपी के मेडिकल व सहकारी संस्थानों का भ्रमण

Anup Dhoundiyal

बर्खास्त कर्मचारियों को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा स्पीकर से मिला

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment