News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एमडीडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ की सीलिंग की कार्रवाई

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत पित्थूवाला व मसूरी में किये जा रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध एमडीडीए द्वारा सीलिंग की कार्यवाही की गयी। जहूर द्वारा पित्थूवाला देहरादून में अवैध रूप से किये जा रहे व्यवसायिक निर्माण को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में सहायक अभियन्ता विजय सिंह रावत अवर अभि0 जितेन्द्र सिंह सुपरवाईजर राकेश मौके पर मौजूद रहे। सुभम व दिवान सिंह आदि द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग में किये जा रहे अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्यवाही करते हुये सील किया गया। उक्त कार्यवाही में अवर अभि0 अनुज पाण्डे, सुपरवाईजर मौजूद रहे।

Related posts

श्रीनगर विस क्षेत्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर मंत्री ने ली समीक्षा बैठक

Anup Dhoundiyal

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, पर्वतीय जनपदों में भारी बर्फबारी की चेतावनी

News Admin

राज्य की सभी जेलों में ‘एक जेल-एक प्रोडक्ट‘ का विकास किया जाएः सीएम

News Admin

Leave a Comment