News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में दो दिवसीय साहित्यिक उत्सव सेलाकुई लिट एंड फेस्ट का भव्य आयोजन

देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में 1 और 2 अगस्त को दो दिवसीय प्रथम साहित्य समारोह सेलाकुई लिट एंड फेस्ट का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। यह समारोह छात्रों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और साहित्यिक अभिरुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
पहले दिन का शुभारंभ प्रख्यात समाजसेवी अनुराग चौहान के प्रेरणादायी उद्बोधन से हुआ। उन्होंने सामाजिक जिम्मेदारी, साहित्य और युवा शक्ति की भूमिका पर सारगर्भित विचार साझा किए। पहले दिन अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता, हिंदी एवं अंग्रेज़ी क्विज़, बुक फेयर, स्लैम पोएट्री, शैडो पपेट्री वर्कशॉप में छात्रों ने अपने विचारों की गूंज से माहौल को साहित्यिक ऊर्जा से भर दिया। दूसरा दिन कला, संस्कृति और कवि सम्मेलन के नाम रहा। दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत कॉस्ट्यूम परेड से हुई, जिसमें छात्रों ने विभिन्न साहित्यिक पात्रों के रूप में प्रस्तुतियाँ दीं। इसके बाद पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और ’शैडो पपेट्री’ की दूसरी वर्कशॉप आयोजित हुई। मुख्य आकर्षण रहा “काव्य सम्मेलन“जिसमें विद्यार्थियों ने हृदयस्पर्शी कविताओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। इस साहित्यिक महोत्सव में जीआरडी वर्ल्ड स्कूल, द आईपीएस स्कूल, वायनबर्गो एलन स्कूल, डीपीएस विकास नगर और मेजबान सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रों ने उत्कृष्ट साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उत्सव को सार्थक बनाया।समारोह के समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार पांडा ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा,“इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को मंच देना था जहाँ वे साहित्य, कला और अभिव्यक्ति की शक्ति को महसूस करें। हमें गर्व है कि आज के युवा अपनी सोच और संवेदनशीलता को इतनी खूबसूरती से शब्दों में ढाल पा रहे हैं।“

Related posts

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों के आंदोलन को समर्थन देने केदारनाथ पहुंचे कर्नल कोठियाल

Anup Dhoundiyal

प्रदेश के ” पर्यावरण मित्रों ” को मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा

Anup Dhoundiyal

पारदर्शी होगी सहकारी संस्थाओं की कार्यप्रणालीः डॉ. धन सिंह रावत

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment