News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

शिवशक्ति मंदिर सरस्वती विहार में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ

देहरादून। सरस्वती विहार विकास समिति अजबपुर खुर्द देहरादून द्वारा शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के प्रथम दिवस में सुबह सरस्वती विहार ब्लॉक इ हरिद्वार बायपास से कलश यात्रा शुरू की गई। समिति के पदाधिकारी द्वारा कथा व्यास पंडित सूर्यकांत बलूनी का स्वागत किया गया उसके उपरांत कलश यात्रा सरस्वती विहार के विभिन्न ब्लाकों से होते हुए शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार में पहुंची।
कलश यात्रा के दौरान मूसलाधार बारिश शुरू हो गई इसके बावजूद क्षेत्र के लोगों द्वारा कलश यात्रा निरंतर जारी रखी साथ ही जगह-जगह पर क्षेत्र के दुकानदारों ने अपने-अपने संस्थान के आगे कलश यात्रा का भव्य स्वागत के साथ-साथ भक्तजनों के लिए जलपान की व्यवस्था भी करी. कॉलोनी के बच्चों ने शिव और पार्वती बनकर कलश यात्रा की शोभा बढ़ाई साथ ही कुछ कलाकारों ने शिव के गण बनकर शिव के भजनों में जमकर मनमोहक नृत्य किया. कलश यात्रा में क्षेत्र की महिलाओं ने वरिष्ठ नागरिकों ने बढ़-चढकर अपनी भागीदारी की। प्रथम दिन की कथा में कथा व्यास पं सूर्यकांत बलूनी जी ने कहा किस शिव कथा मानव कल्याण के लिए हितकारी है, वर्तमान में मन की  वृति व बौद्धिक क्षमता के परिणाम पर्यावरण प्रदूषण के रूप में स्पष्ट नजर आते हैं, उन्होंने कहा कि आत्म तत्व मन से भी श्रेष्ठ तत्व है जो मन की वृत्ति को नियंत्रित करता है। मुझे इस बात की भी अपार प्रसन्नता है कि समिति ने इस शिव महापुराण कथा में प्रकृति पर्यावरण संरक्षण, जल संचय, स्वच्छता, समाज की दशा व दशा सुधार, स्वस्थ समाज, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि सामाजिक विषयों का चिंतन करते हुए अपने उद्देश्यों में रखा है। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट सचिव गजेंद्र भंडारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएस चौहान उपाध्यक्ष कैलाश राम तिवारी, समिति के प्रचार सचिव एवं क्षेत्रीय पार्षद सोहन सिंह रौतेला, मंदिर संयोजक मूर्ति राम बिजलवान सह संयोजक दिनेश जुयाल, वरिष्ठ मंत्री अनूप सिंह फर्तियाल, कोषाध्यक्ष विजय सिंह रावत, मंगल सिंह कुट्टी, जयपाल सिंह बर्तवाल, जयप्रकाश सेमवाल, मुकेश चमोली, आचार्य पं उदय प्रकाश नौटियाल, आचार्य पं सुशांत जोशी. पं अखिलेश बधानी, बग्वालिया सिंह रावत, बीपी शर्मा, मोहन सिंह भंडारी, जीएस तरियाल, कैलाश रमोला, नरेंद्र रावत, एसएस नेगी, एसएस गुसाई, कुंदन सिंह राणा, सुमेर चंद रमोला, दिनेश गुसांईं, कुमेर चंद रमोला, संजीवन प्रसाद कुकशाल, प्यारेलाल बेलवाल, लेखराज सिंह बिष्ट, उमराव सिंह राणा, दिनेश जोशी, विजय सिंह राणा, आदि उपस्थित थे।

Related posts

हाथी जंगल से निकलकर ऋषिकेश शहर में घुस आया, डिग्री काॅलेज की दीवार तोड़ी

Anup Dhoundiyal

केदारनाथ यात्रा मार्ग में यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सेक्टर अधिकारी की टीमें बनी हैं देवदूत

Anup Dhoundiyal

डेंगू व मलेरिया के प्रभावी रोकथाम एवं बचाव के डीएम ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment