News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

चोरी के दौरान बदमाशों ने बच्ची पर किया हमला, हालत गंभीर

हरिद्वार। चोरी करने घर में घुसे चोरों ने चोरों ने घर के अंदर मौजूद बच्ची के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची को उपचार के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
घटना थाना पिरान कलियर अंतर्गत धनोरी चौकी क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर ऊर्फ तेल्लीवाला की है। जानकारी के अनुसार आज सुबह बदमाशों ने एक बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक तजमीन निवासी शिवदासपुर उर्फ तेंल्लीवाला अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था। तजमीन अपनी दो बेटियों को दादी के घर छोड़ गया थाए लेकिन आज सुबह 3 से 4 बदमाश उसके घर में घुस आए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि जब बदमाश चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे तभी तजमीन की एक मासूम बच्ची ने उनको देख लिया। इसके बाद बदमाशों ने मासूम के सिर पर धारदार हथियार से कई वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। जब ग्रामीण और परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके पर फारेन्सिक टीम को बुलाया गया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल हुई बच्ची को अस्पताल में भर्ती करायाए जहां उसका उपचार चल रहा है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

डीएम 10 से 15 सितंबर तक त्यूणी तहसील में योजनाओं को निरीक्षण करेंगे

Anup Dhoundiyal

अल्पसंख्यक कल्याण योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

Anup Dhoundiyal

आईएमए से पास आउट अधिकारियों ने मनाई सिल्वर जुबली

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment