News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

एडीएम ने शिकायत प्रकोष्ठ के कार्याे को लेकर ली समीक्षा बैठक

देहरादून। अपर जिलाधिकारी (प्र0)/नोडल अधिकारी (शि0) जिला पंचायत जय भारत सिंह ने मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु गठित शिकायत प्रकोष्ठ के कार्याे की समीक्षा बैठक ली। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि जनपद स्तर पर गठित शिकायत प्रकोष्ठ में 12 अगस्त तक कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। साथ ही समाचार पत्र एवं विभिन्न संचार माध्यमों से भी कोई लिखित एवं मौखिक शिकायत नहीं मिली है। अपर जिलाधिकारी कार्यालय को भी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अपर जिलाधिकारी ने सहायक नोडल अधिकारियों एवं वैयक्तिक सहायक को निर्देशित किया कि जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के निर्वाचन के संदर्भ में कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए। ताकि शिकायत का त्वरित समाधान किया जा सके। बैठक में सहायक निदेशक बद्री चंद नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

हेलंग घटना के विरोध में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घसियारी बनकर किया प्रदर्शन

Anup Dhoundiyal

सनातन धर्म को बदनाम करने की कुचक्र रच रही कांग्रेसः आशा नौटियाल

Anup Dhoundiyal

तृतीय केदार तुंगनाथ भगवान के कपाट शीतकाल के लिए बंद

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment