News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

तिरंगे के रंग में रंगा रुद्रप्रयाग शहर, उमड़ा देशभक्ति का सैलाब

रुद्रप्रयाग। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में “आजादी का अमृत महोत्सव” के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में हर घर तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा आर्मी बैंड से प्रारंभ होकर गुलाबराय मैदान तक उत्साहपूर्वक संपन्न हुई।
तिरंगा यात्रा के दौरान देशभक्ति गीतों, नारों और स्कूली बैंडों की मधुर धुनों से पूरा नगर गूंज उठा। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने तिरंगे को सलामी देकर यात्रा का स्वागत किया। चारों ओर तिरंगे की शान और देशप्रेम का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि “हर घर तिरंगा अभियान हमारे भीतर देशभक्ति की भावना को और प्रबल करता है तथा हमें स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद दिलाता है। उन्होंने विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को देश के प्रति कर्तव्यभाव और अनुशासन का पाठ ऐसे आयोजनों से मिलता है। यात्रा का समापन गुलाबराय मैदान में हुआ, जहां उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ तिरंगे को लहराकर देश की एकता और अखंडता का संकल्प लिया।
जनपद में स्वतंत्रता दिवस तक “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक, रंगोली और जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा मंशा राम मैंदुली, जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी, डीपीआरओ प्रेम सिंह रावत, सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।o

Related posts

एसीएस राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में भू कानून से सम्बन्धित प्रारूप समिति की हुई बैठक

Anup Dhoundiyal

यदि शिक्षा संस्कारपूर्ण नहीं तो व्यर्थः सीएम

Anup Dhoundiyal

कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति पर सीएम ने आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक  

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment