News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

आर्यन स्कूल में इंटर हाउस फोक डांस एंड डिवोशनल सॉंग कॉम्पीटिशन का आयोजन

देहरादून। आर्यन स्कूल में इंटर हाउस फोक डांस एंड डिवोशनल सॉंग कॉम्पीटिशन का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भारतीय सांस्कृतिक और भक्ति परंपराओं को संगीत और नृत्य के माध्यम से उत्साहपूर्वक मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात डिवोशनल सॉंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। इसके बाद फोक डांस कॉम्पीटिशन का आयोजन हुआ, जिसमें अथर्वा, रिग, सामा और यजुर हाउस के विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी। प्रस्तुतियों के माध्यम से भारत की विविध परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाया गया। निर्णायक मंडल में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक डॉ. योगेश खेतवाल, भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए प्रसिद्ध वैभव आर्य सुखरंग तथा ओडिसी व कथक नृत्यांगना शिक्षा भट्ट शामिल रहे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। डिवोशनल सॉंग कॉम्पीटिशन में यजुर हाउस प्रथम स्थान पर रहा, सामा हाउस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और तीसरा स्थान रिग हाउस को मिला। वहीं फोक डांस कॉम्पीटिशन में यजुर हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया, रिग हाउस दूसरे स्थान पर और सामा हाउस तीसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम के समापन पर स्कूल की प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया और प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा, “ऐसे आयोजन न केवल विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें भारत की सांस्कृतिक धरोहर से जोड़े रखते हैं।” इस अवसर पर आर्यन स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. सिमी गुप्ता भी उपस्थित रहीं।

Related posts

1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट के लक्ष्य को दिसम्बर माह तक पूरा करने के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश  

Anup Dhoundiyal

डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में हुए 40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू

Anup Dhoundiyal

देश दुनिया की प्रगति में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सबसे प्रगतिशील टूल

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment