News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

बैंगन गिरोह के सरगना सहित 6 गिरफ्तार

हरिद्वार,। गणेश महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं के साथ मारपीट और तमंचे से फायर मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बैंगन गैंग के सरगना सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है। हालांकि मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीते 5 सितम्बर को अभिषेक मेहता पुत्र राम बदन निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला हरिद्वार ने नगर कोतवाली में गणेश विसर्जन महोत्सव के दौरान मारपीट व फायर करने के संबंध में आरोपी जतिन उर्फ सुजल, हेमंत, प्रभात उर्फ मोहीना, आयुष क्षेत्री, आकाश, अनिराज, अमन, आशीष व तुषार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीती शाम एक सूचना के आधार पर फरार चल रहे 6 आरोपियों आयुष क्षेत्री, जतिन ऊर्फ सूजल, आकाश ऊर्फ लंकेश, आशीष, तुषार रावत व हेमन्त को हिल बाईपास फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसमे आरोपी आयुष क्षेत्री से घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बैंगन गैंग के सदस्य है जिनका सरगना जतिन उर्फ सूचल पूर्व में पुलिस पर फायरिंग करने व रामलीला में मारपीट मामले में जेल जा चुका है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने देहरादून में स्टेट हैंडलूम एक्सपो का किया गया शुभारंभ

Anup Dhoundiyal

टिहरी के भिलंगना ब्लॉक के सुनारगांव व कैमरिया सौंण गांवों को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा

Anup Dhoundiyal

कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में युवाओं ने लगाई धामी के फैसलों पर मोहर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment