News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

स्वच्छता पखवाड़े के तहत ऊखीमठ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

रुद्रप्रयाग। स्वच्छता पखवाड़े के तहत विकासखंड के तत्वावधान मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया व प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में विभिन्न गांवों की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया, जबकि रीप व राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्थानीय उत्पादों का स्टाल लगाकर सभी टीमों को स्थानीय उत्पादों से रूबरू करवाया गया।
ब्लॉक सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सीमान्त क्षेत्र अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष चण्डी प्रसाद भट्ट, ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी, खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियां व जनप्रतिनिधियों द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रां में अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा आगामी दो अक्टूबर को गांधी जयन्ती तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जायेगा। ज्येष्ठ प्रमुख राकेश नेगी ने कहा कि विभिन्न सहकारिता से जुड़ी महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां के माध्यम से स्वच्छता का सन्देश दिया गया जो कि सराहनीय पहल है। खण्ड विकास अधिकारी अनुष्का ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत विभिन्न गांवो में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, उद्यान विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियां द्वारा सहकारिता से जुड़ी महिलाओं को विभागीय जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में उड़ान सहकारिता मनसूना प्रथम, नवकिरण सहकारिता नारायणकोटि द्वितीय तथा देवभूमि सहकारिता फाटा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लोकगीत,  लोकनृत्य एकल गीत में विभिन्न टीमो ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सभी प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रदीप बजवाल, जगदीश लाल, डॉ मनीष रावत, भरत सजवाण, उद्यान प्रभारी हरेन्द्र सिंह पंवार, एडीओ पंचायत बलवीर लाल, बलवीर राणा, प्रेमलाल, भीम सिंह नेगी, राजेन्द्र थपलियाल, रणजीत रावत सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

आईआईएम काशीपुर ने एचआर कॉन्क्लेव समन्वय का किया आयोजन

Anup Dhoundiyal

पर्यटन क्षेत्र में किये गए एमओयू की जल्द से जल्द ग्राउडिंग को मिशन मोड पर कार्य करने के एसीएस ने दिए निर्देश

Anup Dhoundiyal

विद्युत क्षेत्र का अग्रणी पीएसयू टीएचडीसी इंडिया, कारपोरेट बॉन्ड सीरीज-9 जारी करने की ओर अग्रसर

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment