News Update उत्तराखण्ड

दीपावली तक जिले की सभी सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त

रुद्रप्रयाग। सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के विशेष अभियान के क्रम में शासन ने दीपावली तक प्रदेश की समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। अभियान को जनपद में प्रभावी ढंग से संचालित करने को लेकर जिलाधिकारी प्रतीक जैन के निर्देशन में सड़क मार्गों के स्थलीय निरीक्षण के लिए समिति गठित की गई।
जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी समिति की अध्यक्षता करेंगे। समिति में संबंधित क्षेत्र के अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, पीएमजीएसवाई तथा ग्रामीण निर्माण विभाग सदस्य का शामिल किया जायेगा। समिति अपने-अपने क्षेत्रों की सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर तीन दिन के भीतर जिलाधिकारी को विस्तृत आख्या उपलब्ध कराएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान शासन की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होने दीपावली से पहले जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

Related posts

वनाग्नि की रोकथाम को राज्य स्तर पर कम्यूनिटी सेन्टरिक फारेस्ट फायर मॉक अभ्यास का आयोजन किया गया

Anup Dhoundiyal

लीवर की बीमारियाँ रुग्णता और मृत्यु दर को बढ़ा रही

Anup Dhoundiyal

पर्यावरण बचाने को जीआईसी मालदेवता के छात्रों ने प्लास्टिक के कचरे से बनाएं ईको ब्रिक

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment