News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भगवानपुर ब्लॉक प्रमुख करूणा कर्णवाल निलंबित

हरिद्वार। जनपद के भगवानपुर ब्लॉक में बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया गया है। ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल को उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि उनके ताऊ और दर्जाधारी राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल ही उनके स्थान पर ब्लॉक प्रमुख के कार्यों का संचालन कर रहे थे। इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। तनसपदह पार्टी के स्थानीय नेताओं में भी इस कदम को लेकर चर्चा जारी है।
करुणा कर्णवाल वर्ष 2022 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक और दर्जाधारी मंत्री देशराज कर्णवाल के समर्थन से ब्लॉक प्रमुख बनी थीं। लेकिन कुछ ही समय बाद उन पर कार्य के प्रति लापरवाही और पद के दुरुपयोग के आरोप लगने लगे।
बेहड़ेकी सैदाबाद की क्षेत्र पंचायत सदस्य पूर्णिमा त्यागी ने शिकायत की थी कि “ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करतीं। उनके ताऊ देशराज कर्णवाल कार्यालय में बैठकर सभी निर्णय लेते हैं।”
पूर्णिमा त्यागी ने यह भी आरोप लगाया कि “जब भी विकास कार्यों को लेकर ब्लॉक प्रमुख से मिलने जाती थी, तो उनकी कुर्सी पर देशराज कर्णवाल ही बैठे होते थे। वही जवाब देते थे कि काम कैसे होगा और कौन करेगा।” यहां तक कि जब करुणा कर्णवाल से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने भी साफ कहा था कि “ताऊ ही सबकुछ करेंगे।”
विधायक ममता राकेश ने क्षेत्र पंचायत की बैठकों के दौरान यह मुद्दा उठाया था कि “ब्लॉक प्रमुख की जगह देशराज कर्णवाल ही सवालों के जवाब देते हैं और सभा को संबोधित करते हैं।” यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से भी चर्चा में आया था, जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू की। वीडियो सबूतों के आधार पर जांच में करुणा कर्णवाल दोषी पाई गई।  शिकायतकर्ता के दिए गए वीडियो सबूत और सोशल मीडिया क्लिप्स के आधार पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने जांच रिपोर्ट तैयार की। जांच में पाया गया कि करुणा कर्णवाल अपने अधिकारों और जिम्मेदारियों का निर्वहन स्वयं नहीं कर रहीं और देशराज कर्णवाल उनके स्थान पर निर्णय ले रहे हैं। इस रिपोर्ट को गंभीर मानते हुए पंचायत राज निदेशक निधि यादव ने करुणा कर्णवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए। निलंबन के बाद शासन ने आदेश दिया है कि भगवानपुर ब्लॉक के प्रशासनिक व वित्तीय कार्यों की देखरेख अब तीन सदस्यीय समिति करेगी। इस समिति में तीन क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शामिल किया जाएगा, जो फिलहाल ब्लॉक के सभी कार्यों का संचालन देखेंगे।

Related posts

सभी राज्यों को उपलब्ध हो एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकेंः डॉ. धन सिंह रावत  

Anup Dhoundiyal

परिसीमन को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल ने छेड़ा अभियान

Anup Dhoundiyal

यहां लोगों ने तेंदुए को लाठी से पीटकर मार डाला

News Admin

Leave a Comment