Breaking उत्तराखण्ड

डोईवाला विधानसभा में हुये तीन कार्याें का विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया लोकार्पण

संवाददाता, देहरादून
डोईवाला विधानसभा में तीन बड़े कार्यों का लोकार्पण हुआ है। इससे क्षेत्र की जनता मुराद भी पूरी हो गयी है। तीनों लोकार्पित हुये कार्य विधायक निधि से कराये गये थे। आइये आपको विस्तार से बताते हैं तो पेश यह खास रिपोर्ट

डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 95 नत्थनपुर देहरादून स्थित श्री रविदास जी मंदिर में विधायक निधि से नवनिर्मित टिन शेड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर वार्ड 95 नत्थनपुर के पार्षद रवि गुसाईं जी एवं भारतीय जनता पार्टी की मंडल महामंत्रीसरिता रावत सहित क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही।
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शताब्दी एंक्लेव नत्थनपुर देहरादून के मिलन केंद्र भवन के विधायक निधि से किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित जन एवं शताब्दी एंक्लेव विकास समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आर्य समाज मंदिर शमशेरगढ़ देहरादून में विधायक निधि से नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर आर्य समाज शमशेरगढ़ के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के पार्षद  प्रशांत खरोला तथा सम्मानी जन उपस्थित रहे।

Related posts

गर्भावस्था में संभलकर खेलें होलीः डाॅ. सुजाता संजय

Anup Dhoundiyal

सरस्वती कला मंच की रामलीला का हुआ भव्य मंचन

Anup Dhoundiyal

जम्मू-कश्मीर में हुए आइईडी विस्फोट में उत्तराखंड का लाल शहीद

News Admin

Leave a Comment