सिटी अपडेट

विशेष सत्र की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव ने संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल से की भेंट

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना की “रजत जयंती” के उपलक्ष्य में 3 व 4 नवम्बर को आयोजित होने वाले विशेष सत्र की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में राज्य के मुख्य सचिव आनंद बर्धन एवं गृह विभाग के सचिव शैलेश बगोली द्वारा मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट की।
बैठक में आगामी विशेष सत्र की रूपरेखा, कार्यक्रम की व्यवस्थाओं तथा राज्य स्थापना के 25 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ। इसके साथ ही उत्तराखंड के विकास यात्रा के भविष्य के रोड-मैप को लेकर भी समीक्षात्मक चर्चा की गई। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा पंचम विधानसभा वर्ष, 2025 के इस विशेष सत्र के लिए विधायी एवं संसदीय कार्यों का गुरुत्तर दायित्व मंत्री सुबोध उनियाल को सौंपा गया है, जो वन, भाषा, निर्वाचन एवं तकनीकी शिक्षा विभाग का दायित्व भी संभाल रहे हैं। इस अवसर पर राष्ट्रपति के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए सदन एवं सदन के बाहर सभी व्यवस्थाओं को समेकित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। मंत्री सुबोध उनियाल जी ने कहा कि “उत्तराखंड राज्य की 25 वर्ष की विकास यात्रा समर्पण, संघर्ष और सेवा की कहानी है। यह विशेष सत्र हमारे लिए आत्ममंथन और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर होगा। राज्य सरकार द्वारा इस आयोजन को ऐतिहासिक और जन-भागीदारी से परिपूर्ण बनाने के लिए सभी स्तरों पर तैयारी की जा रही है।”

Related posts

सीएम ने किया राज्य की तीन हवाई सेवाओं का वर्चुअल उद्घाटन

Anup Dhoundiyal

मुख्यमंत्री ने आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक राधेश्याम को दी श्रद्धांजलि

News Admin

केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा शुरु

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment