News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

चमोली में ग्राम टेड़ा खनसाल में रामलीला मंचन का आयोजन

चमोली। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान प्रभा देवी द्वारा ग्राम सभा टेड़ा खनसाल में रामलीला मंचन के द्वितीय दिन मुख्य अतिथि के रूप में पधार कर रामलीला मंचन का आयोजन प्रारम्भ किया गया। जिसमें प्रभा देवी द्वारा रामलीला के इस दरवार में आये सभी लोगों को सम्बोधित किया।
ग्राम प्रधान ने कहा मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होने को सौभाग्य प्राप्त हुआ, मैं समस्त रामलीला कमेटी एंव समस्त ग्रामवासियों का तहदिल से धन्यवाद करती हूँ। रामलीला कमेटी की ओर से मैं प्रभु राम के इस दिव्य दरवार में आये हुए समस्त भगतजनों, ग्रामवासियों और बाहर से आये हुए आगन्तुकों का स्वागत एंव अभिनन्द करती , रामलीला एक ऐसा आयोजन है जो हमें प्रभु राम के आदर्शों और मूल्यों से जोड़ता है। यह आयोजन न केवल हमें धार्मिक रूप से जोड़ता है, बल्कि हमें सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी मजबूत बनाता है।
मैं इस आयोजन के कलाकारों एवं रामलीला कमेटी को बधाई देती हूँ कि वह इस महत्वपूर्ण आयोजन का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। मैं आप सभी से आग्रह करती हूँ कि आप रामलीला के माध्यम से प्रभु राम के आदर्शों को अपसे जीवन में अपनाएं और समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन लांए।मैं विशेष रूप से हमारी बहनों और बेटियों को धन्यवाद देना चाहती हूँ जो इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग ले रही है। आपकी भागीदारी से यह आयोजन और भी विशेष हो जाता है। एक बार पुनः, मैं आप सभी को धन्यवाद देती हूँ और इस आयोजन की सफलता की कामना करती हूँ।

Related posts

पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Anup Dhoundiyal

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

Anup Dhoundiyal

महाराज ने किया जौली ग्रांट एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग परिसर का औचक निरीक्षण

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment