संवाददाता, देहरादून
अपने उत्तराखंड राज्य की डोईवाला विधानसभा में लगातार विकास कार्यों का शुभारंभ हो रहा है कहीं लोकार्पण तो कहीं विकास कार्य पूरे होने से जनता गदगद हो रही है। इसी क्रम में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नथुवावाला देहरादून वार्ड नंबर 100 के साईं कॉलोनी में विधायक निधि से नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नथुवावाला की पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल जी सहित क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे।इसके अलावा डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गुणज्ञान कॉलोनी नथुवावाला देहरादून वार्ड नंबर 100 में विधायक निधि से नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल जी, बालावाला के पार्षद प्रशांत खरोला जी, श्री हर्षमणि बिजल्वाण. डोभाल सहित क्षेत्र के सम्मानित जन उपस्थित रहे।