News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष समेत 3 लोगों को सरेंडर करने के आदेश, घरों पर नोटिस चस्पा

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद नैनीताल पुलिस अब पूरी तरह हरकत में आ गई है। मांस विवाद मामले में घिरे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हाईकोर्ट नैनीताल ने इन सभी को नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने के आदेश दिए हैं।
पुलिस ने मदन जोशी, राजू रावत और जतिन के घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि वे 10 दिसंबर को एसीजेएम कोर्ट रामनगर में पेश होकर अपने खिलाफ लगे आरोपों का जवाब दें। यह कार्रवाई तब की गई जब हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने इस पूरे प्रकरण को लेकर एसएसपी नैनीताल और रामनगर कोतवाल को तलब किया था। अदालत ने सख्त टिप्पणी करते हुए पूछा था कि अब तक आरोपियों के खिलाफ क्या कदम उठाए गए हैं। साथ ही यह भी साफ किया था कि यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो अदालत को कठोर रुख अपनाना पड़ेगा।
हाईकोर्ट की इस फटकार के बाद एसएसपी नैनीताल ने तुरंत एक्शन मोड अपनाया। पुलिस ने न केवल आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए, बल्कि इलाके में मुनादी (सार्वजनिक घोषणा) भी कराई ताकि उन्हें सार्वजनिक रूप से अदालत में पेश होने के लिए बाध्य किया जा सके।
जानकारों के अनुसार पुलिस की यह कार्रवाई आरोपियों पर दबाव बनाने की रणनीति है, ताकि वे जल्द से जल्द पुलिस या अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण करें। गौरतलब है कि छोई और बैलपड़ाव गांव में हुए मांस विवाद में 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने एक वाहन को गोमांस की तस्करी के शक में रोका था। इस दौरान हिंसा भड़क गई थी और चालक की पिटाई की गई थी। मामले के बाद राजनीतिक संगठनों और पुलिस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया था।

Related posts

आयोग ने सहायक निदेशक की सेवा पुस्तिका में चेतावनी निर्गत करने के दिए निर्देशः मोर्चा

Anup Dhoundiyal

इंटीग्रेटेड टाउनशिप योजना शहरीकरण के दृष्टिकोण से गलतः रावत

Anup Dhoundiyal

बंजर ज़मीन अन्य को आबंटित करने की खबर शरारतपूर्ण: हरबंश सिंह चुघ

News Admin

Leave a Comment