News Update उत्तराखण्ड सिटी अपडेट

स्पा सेंटर में बवाल के वीडियो से हड़कंप

देहरादून स्पा सेन्टर में बवाल होने का वीडियो जारी होने से हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियां एक युवक को जमकर थप्पड़ बरसा रही है। मामला स्पा सेन्टर में पत्थर फेंके जाने के बाद हुए विवाद का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीती रात भगत सिंह चौक पर एक युवक और कुछ युवतियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। इसी दौरान स्पा सेंटर में काम करने वाली युवती ने युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहाँ पर करीब आधे घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। स्थानीय लोगों ने बीचकृबचाव कर किसी तरह स्थिति शांत कराई। बताया जा रहा है कि विवाद एक स्पा सेंटर पर पत्थर फेंकने और उस पर हुई कहासुनी से जुड़ा हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्ष सड़क पर भिड़ गए थे। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा रात्रि गश्त बढ़ाने और संदिग्ध स्पा सेंटर्स की जांच करवाने की मांग की, ताकि शहर की शांति और पर्यटन पर पड़ रहा नकारात्मक प्रभाव रोका जा सके। वहीं कोतवाली प्रभारी देवेंद्र चौहान ने बताया कि इस मामले में अब तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

Related posts

महाकुंभ-प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Anup Dhoundiyal

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला 

Anup Dhoundiyal

पूर्व सीएम खंडूड़ी के बयान से बढ़ सकती हैं त्रिवेंद्र सरकार की मुश्किलें

Anup Dhoundiyal

Leave a Comment